नियोक्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दिया प्रस्ताव*

 बैतूल ( *वीरेंद्र झा* जिला प्रतिनिधि *)


प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान जिले में विभिन्न राज्यों से वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न नियोक्ताओं ने विभिन्न तरह के 61 पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। प्रवासी मजदूर उक्त नियोक्ताओं के पते अथवा दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र कोसमी स्थित मेसर्स रबर इंडस्ट्री (प्रो. अंबेस बलवापुर मो.नं.-899799977) में ऑपरेटर हेतु दो पद, मेसर्स टर्बो टायर में ऑपरेटर हेतु दो पद, मेसर्स पीओपी में कुशल मजदूर हेतु 08 पद एवं मजदूर हेतु 15 पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। इसी तरह मेसर्स ताप्ती हर्बल (प्रो. पीयूष तिवारी मो. नं.- 9425002045) में ऑपरेटर हेतु एक पद, मेसर्स मीनल में कारपेंटर हेतु 02 पद एवं मजदूर हेतु दो पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। श्रीजी इंडस्ट्री (श्री ब्रज आशीष पाण्डे, मो.नं.-9425002145) में ऑपरेटर हेतु 09 पद, फिटर के 01 पद, इलेक्ट्रीशियन के 01 पद एवं मजदूर के चार पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। मेसर्स एचआई इंडस्ट्री (प्रो. इकबाल पटेल, मो.नं. 9425002861) द्वारा मजदूर हेतु 08 पद एवं ऑपरेटर हेतु एक पद पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। उपरोक्त सभी नियोक्ताओं के प्रतिष्ठान बैतूल के औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में स्थित हैं। इसके अलावा मेसर्स पटेल फर्नीचर अद्र्ध शहरीय औद्योगिक संस्थान भग्गूढाना बैतूल (प्रो. इकबाल पटेल मो.नं.-9425002861) द्वारा सेल्समेन के 03 पद एवं ऑपरेटर हेतु दो पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। इच्छुक श्रमिक उपरोक्त नियोक्ताओं से सम्पर्क कर सकते हैं।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही