#पहले_कहा_गया_भारत_में_कोरोना_नहीं_आएगा, हमने कहा ठीक है l
फिर बोले गरमी से कोरोना मर जाएगा, हमने कहा ठीक है। फिर बोले सामाजिक दूरी बनाए, हमने कहा ठीक है।
फिर बोले क्रफ्यू लगाएंगे चैन तोड़ेंगे, हमने कहा ठीक है।
फिर बोले 18 दिन में महाभारत का युद्ध जीता गया था, हम 21 दिन में जीतेंगे, हमने कहा ठीक है।
फिर कहा गया उत्साह वर्धन के लिए ताली थाली बजाओ हमने कहा ठीक है।
फिर बोले देश की एकता के लिए दीपक जलाओ, हमने कहा ठीक है।
फिर जब इनसे कुछ ना हुआ तो बोले आत्मनिर्भर बनो हमने कहा ठीक है।
आय बंद है खर्चे पूरे हैं, राहत के नाम पर पैकेज, मिला कुछ भी नहीं, हमने कहा ठीक है।
उसके बाद अभी तक गायब हैं, फिर भी सब ठीक है।
अब बताओ हमने विरोध कहां किया और कौन सी बात नहीं मानी और अगर कोई सवाल पूछो तो देशद्रोही घोषित