पक्के निर्माण कार्यों का संचालन कर श्रमिको को दिया जाएगा रोजगार - मंत्री सुश्री मीना सिंह


उमरिया - आज पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकट की इस घड़ी में लोगो की जान बचाने का चुनौतीपूर्ण कार्य किया है। जिसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही हैउक्त आशय के विचार प्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला मुख्यालय उमरिया में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान व्यक्त किए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उमरिया जिले में सीमित संसाधनों के बावजूद स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया गया है। जो दस लोग कोरोना पाजीटिव पाये गये है वे सभी प्रवासी श्रमिक है। ये कोरोना पाजीटिव व्यक्ति जल्द ही स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट सकेगे। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु चिकित्सको ए पैरामेडिकल स्टाफ ए पुलिस ए पत्रकार सहित अन्य सभी लोग जो अपनी जान को जोखिम मे डालकर जनसेवा कर रहे है उनके प्रति उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हे रोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा संबल योजना ए किसान सम्मान निधि योजनाए रबी एवं खरीफ फसलों हेतु उपार्जन की व्यवस्था ए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की व्यवस्थाएं की गई है।


वर्षा काल में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पक्के कार्य प्रारंभ किये जायेगे जिनमें बाउण्ड्रीवाल निर्माण ए सीसी रोडए नहर निर्माण ए वृक्षारोपण आदि के कार्य किए जायेगे। आपने कहा कि रोजगार से आशय नौकरी नही है अपितु युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढना चाहिए इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणाएं की गई हैए जिनका लाभ शीघ्र ही मिलना प्रारंभ हो जाएगा। सुश्री मीना सिंह ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे है। वर्षा काल के दौरान बीमारियो से बचाव हेतु अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए है। जल्दी ही जिले को दो वेंटीलेटर मशीने उपलब्ध हो जाएगी।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही