पटना एयरपोर्ट पर शहीद सुनील कुमार साहू की पार्थिव देह को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, दिया श्रद्धांजलि तिरंगे में लिपटे शहिद के पार्थिव देह को देख गमगीन हो गई सभी के आँखें

राष्ट्र रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले तैलिक पुत्र सुनील कुमार साहू का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, - दैनिक रोजगार के पल परिवार ऐसे माटी  के लाल  को  अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है - दिनेश साहू प्रधान संपादक


 


पटना –बिहार  (श्री कांतिलाल राठौर - सलाहकार संपादक)


पटना एयरपोर्ट पर शहीद सुनील कुमार साहू की पार्थिव देह को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, दिया श्रद्धांजलि तिरंगे में लिपटे शहिद के पार्थिव देह को देख गमगीन हो गई सभी के आँखें राष्ट्र रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले तैलिक पुत्र सुनील कुमार साहू का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, आज पटना एयरपोर्ट पर शहीद सुनील कुमार साहू की पार्थिव देश को श्रद्धांजलि देते बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, समस्त सभी समाज संस्था की और से शहीद सुनील कुमार साहू सहीत सभी शहीदों की शहादत को नमन करते हुये अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित किया