फूलों को बरसा कर कलेक्टर,अधिकारियों एवं पत्रकारों ने कोरोना योद्धा को किया विदा 14 दिन कोरोंनटाईन रहकर जीती जंग

उमरिया - जिला मुख्यालय के ओबीसी छात्रावास से आज जिले के दूसरे कोरोना योद्धा को पुष्प वर्षा कर घर के लिए विदा किया गया। कोरोना पाजीटिव होने के बाद कोरोना योद्धा को 14 दिन तक ओबीसी छात्रावास में क्वारेटाईन रखने के बाद लगातार कोरोना संक्रमण की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात कोरोना विजेता योद्धा को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तवए एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंहए डा. संदीप सिंहए डा. बीके प्रजापतिए रोहित सिंहए सुबेदार अमित विश्वकर्मा सहित पत्रकारों ने फूल बरसा कर विदा किया ।


इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले वासियों से कहा है कि कोरोना बीमारी से डरने की जरुरत नही है। जिले में हर संभव इलाज किया जा रहा हैए जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है। एक एक करके कोरोना पाजीटिव लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को विदा हो रहे है। आपने कहा कि घबराने की जरुरत नही हैए जरूरत है कोरोना संक्रमण से बचाव कीइसके लिए घर से बाहर माक्स लगाकर ही निकलेंए सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करेंए अपने को सुरक्षित रखकर ही हम समाज और देश को सुरक्षित रख सकतें हैं।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही