प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत गठित जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित*

 बैतूल ( *वीरेंद्र झा* )


प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत गठित जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक कृषि ने बताया कि फसल बीमा योजनांतर्गत जो भी शिकायतें प्राप्त होंगी, इन शिकायतों के निराकरण हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी प्राप्त शिकायतों का अगले दिन तक अनिवार्य रूप से निराकरण करेंगे। उप संचालक कृषि ने बताया कि नोडल अधिकारी के रूप में सहायक संचालक कृषि श्री दीपक कुमार सरियाम नामांकित किए गए हैं, जिनका मोबाइल नंबर 7879835765 है। शिकायत के निराकरण हेतु संबंधित बैंक मैनेजर की भी जवाबदेही होगी। इस हेतु उक्त नोडल अधिकारी एवं शिकायतकर्ता को शिकायत के निराकरण हेतु सम्पूर्ण जानकारी संबंधित बैंक अधिकारी उपलब्ध कराएंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही