राँची।झारखण्ड में मंगलवार को भी कोरोना का बढ़त जारी रहा

(राकेश शौण्डिक - राँची / झारखंड )


 राँची।झारखण्ड में मंगलवार को भी कोरोना का बढ़त जारी रहा।88 कोरोना पॉजिटिव मिला है।एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई,एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। 09 मई मंगलवार को राज्य में राँची 3,खूंटी 1,रामगढ़ 7,कोडरमा 16,जमशेदपुर 12,चाईबासा 10,गुमला 12,चतरा 6,पलामू 2,लोहरदगा 1,गढवा 2,सरायकेला 3,लातेहार 5,सिमडेगा 8 कुल 88 पिछले कुछ दिनों से हर दिन झारखण्ड में कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है।जिसमे पिछले 35 दिनों में (5मई से 09जून)में झारखण्ड में 1310 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।वहीं बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।अब राज्य के हर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहुँच गया।आज लॉकडाउन 5 का 10वाँ दिन है। झारखण्ड में चिंता का बिषय है कि हर दिन मरीज की संख्या बढ़ता जा रहा है।जैसे जैसे प्रवासी आ रहे हैं मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।एक महीना में 1310कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-153,बोकारो-26 हजारीबाग-123,सिमडेगा-178 धनबाद-114,कोडरमा-78 गिरिडीह-33,देवघर-10,गढ़वा-88,पलामू-31,जामताड़ा-28,गोड्डा-1 दुमका-4 जमशेदपुर-192,रामगढ़-95 लोहरदगा-31,लातेहार-45 गुमला-69,चाईबासा-52, सरायकेला-25,चतरा 24पाकुड़-17और खूँटी-14,साहिबगंज से 3 हैं। झारखण्ड में 9 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 ,कोकर 1और बोकारो से 1,कोडरमा से 1,गिरीडीह 1,बेरमो 1, सिमडेगा 1 की मौत,1सड़क दुर्घटना में जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई,लोहरदगा में एक ने फांसी लगा कर आत्महत्या ,अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 1418 हो गई है ◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 1419हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 1420 हो जाता है राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 71 है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे1,कांके के चांदनी चौक 1, बरियातू/रिम्स 17,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 5,अनगड़ा 5,नामकुम के खरसीदाग-1,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1,सिल्ली-10 ,नामकुम केतारी बागान 2,धुर्वा सेक्टर 3 से 1,1और पंडरा 1कमड़े 1 और कोकर 1,कांके रोड1,बजरा 1,3 राँची है। सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।519 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे राँची से 108,बोकारो से 9 हजारीबाग से 16 धनबाद से 2 सिमडेगा से 2 देवघर से 5 कोडरमा से 1 गिरीडीह से 1,पलामू से 23,गढ़वा से 3,दुमका 2,जामताड़ा-2,गोड्डा 1गुमला 8 ठीक हुए हैं। झारखण्ड में1418 मामले में अकेले जमशेदपुर से 192मामले हैं।दूसरा सिमडेगा है जहां 178 तीसरा राँची है 153 हजारीबाग जहां 123 और चौथा धनबाद-114मामले हैं।कोरोना वायरस को रोकना है तो अगर आगे लॉकडाउन बढ़ता है तो पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें। अभी कई दिनों से झारखण्ड के भाई बन्धु दूसरे राज्य से आ रहे हैं।सभी का स्वागत करें और सामाजिक दूरी बनाके रखें ।हम सबकी एक गलती भारी पड़ सकती है।इसलिए सामाजिक दूरी जरूरी है।अभी तक 1418 केस में लगभग 1156 कोरोना पॉजिटीव प्रवासी का ही निकला है।इसलिए सावधानी बरतें।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही