सेवानिवृत्ति पर साल श्रीफल भेंटकर  विदाई दी

(संजय राठौर/राजगढ़)


-: मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में पदस्थ  गुलाबसिंह यादव कार्यलय सहायक एवं करणसिंह मालवीय लाइनमेन की सेवा समाप्ति पर बोड़ा विद्युत मंडल  सहायक यंत्री नवीनकुमार यादव एवं समस्त स्टाफ की ओर से दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों  को फूलमाला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवं विदाई दी गई इस अवसर पर एमपीबी बोड़ा ग्रिड के स्टाफ सदस्य मोहनलाल अग्रवाल, राधेश्याम विश्वकर्मा, रामप्रसाद जायसवाल,आनंद कुमार श्रीवास्तव,संजय वास्कले,सागर मालवीय, राजेन्द्र राजपूत राहुल इवने ,राजेश उइके,जितेंद्र लववंशी,मुकेश यादव, ज्वाला प्रसाद, राजेन्द्र वर्मा राहुल राजपूत,सभी स्टाफ ने दोनों को फूलमाला पहना कर दोनों को विदाई दी।