शिवराज जी ने सोमवार को मेहगांव में कहा-अपने कर्मों से गिरी कमलनाथ सरकार! मान्यवर,आपने ही सांवेर (जिला इंदौर) में यह भी कहा है कि - केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सरकार गिराई गई,जिसका आज तक आपकी ओर से कोई खंडन नहीं हुआ? - के के मिश्रा

ग्वालियर -


*शिवराज जी ने सोमवार को मेहगांव में कहा-अपने कर्मों से गिरी कमलनाथ सरकार! मान्यवर,आपने ही सांवेर (जिला इंदौर) में यह भी कहा है कि - (1)केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सरकार गिराई गई,जिसका आज तक आपकी ओर से कोई खंडन नहीं हुआ? (2) शिवराज जी, नीलामी में खरीदे गए गद्दार विधायकों के बेंगलुरु में दर्शन करने आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा भी पंहुचे थे या नहीं, क्या ये बिकाऊ भगवान तिरुपति बालाजी के समकक्ष थे? (3) शिवराज जी,सरकार गिराने के लिए आप खुद सर्वोच्च न्यायालय के दरवाजे गए थे या नहीं? (4) शिवराज जी,लॉक डाउन के दौरान लाखों प्रवासियों को तड़फते हुए अपने प्रदेश लाने के लिए आपकी सरकार निकम्मी साबित हुई, भूखे-प्यासे,नंगे पैर, पैरों में छालों लिए मज़दूर रेल्वे पटरियों पर व अन्य सड़क दुर्घटनाओं में मौत के शिकार हुए,आप उनके भोजन,परिवहन तक की व्यवस्था नहीं कर सके किन्तु गद्दार-बिकाऊओं को बेंगलुरु के मंहगे रिसोर्ट,उनके लिए कई मर्तबा चार्टर की व्यवस्था किसने की,लंबे समय तक इस बाबद करोड़ों रु. खर्च करने वाला क्या पाताल लोक से आया था?* *अब आप ही बताइए..... "इंटरनेशनल झूठा कौन?* *सादर*