सुरखी  विधानसभा  के दर्जनों किसान करोड़ों रुपए की प्याज के भुगतान को भटक रहे। मंडी प्रशासन के संरक्षण में फल फूल रहा अवैध कारोबार, लूट रहे किसान........ सुरेन्द्र चौधरी 

सुरखी  विधानसभा  के दर्जनों किसान करोड़ों रुपए की प्याज के भुगतान को भटक रहे। मंडी प्रशासन के संरक्षण में फल फूल रहा अवैध कारोबार, लूट रहे किसान.पीड़ित किसानों ने पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी को कराया अवगत। कृषि उपज मंडी समिति सागर में मंडी प्रशासन के संरक्षण में अवैध कारोबारियों के फलने फूलने और किसानों को सरे आम लूटे जाने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी एक ओर जहां किसानों के हिमायती होने का दम भरते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर कृषि उपज मंडी समिति सागर में मंडी प्रशासन की सांठगांठ से किसानों को सरेआम लूटा जा रहा है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा, सोठिया, तालचिरी, मेनपानी आदि ग्रामों के दर्जनों किसानों की प्याज को पंडापुरा निवासी सुनील पटेल नामक व्यक्ति ने अपने आप को मंडी का लाइसेंसी बताकर मंडी प्रांगण से ही खरीद बिक्री का कार्य किया है। पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र  चौधरी को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा, सोठिया, तालचिरी, मेनपानी आदि ग्रामों के किसान श्री भाव सिंह अहिरवार, श्री कलू यादव, श्री पुरुषोत्तम,श्री हरिराम बाबा, श्री छोटेलाल, श्री संतोष आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि उन्होंने माह  अप्रैल में सुनील पटेल नामक व्यक्ति को मंडी समिति सागर प्रांगण में प्याज बेची थी प्याज बेचने के  आज दो माह बीत जाने के बाद भी उन्हें उनकी प्याज का भुगतान प्याज खरीदने वाले सुनील पटेल नामक व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया है जिसकी शिकायत मंडी प्रशासन के भारसाधक अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम आवेदन देने के बावजूद भी आज दिनांक तक  किसानों को प्याज का भुगतान नहीं किया गया है। श्री चौधरी ने कहा कि लॉक डाउन की आड़ में मंडी प्रशासन की सांठगांठ से फल, सब्जी, किराना बाजार,गल्ला मंडी आदि में धड़ल्ले से लाखों रुपए की टैक्स चोरी की गई तथा भोले भाले किसानों आदि को बगैर लाइसेंसियों द्वारा सरे आम ठगा  गया है।  श्री चौधरी ने शासन /  प्रशासन को  चेतावनी दी है कि मंडी प्रसाशान की साँठ गाँठ से हो रही टैक्स चौरी की  उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही व किसानों को प्याज का भुगतान शीघ्र कराया जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी किसानों को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरेगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन /  प्रशासन का होगा।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही