**स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को मिला स्थाई रोजगार का अवसर*

बैतूल  *वीरेंद्र झा*


प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित महिलाओं के संकुल स्तरीय संगठन, प्रेरणा महिला आजीविका संकुल स्तरीय संगठन द्वारा आधुनिक सिलाई सेंटर का शुभारंभ सोमवार 08 जून को खनिज कार्यालय के समीप कलेक्ट्रेट के सामने बैतूल में कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी की उपस्थिति में प्रेरणा महिला आजीविका संकुल स्तरीय संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मीना चौहान के द्वारा किया गया। विकासखण्ड बैतूल के ग्रामों में अभी तक समूह की महिलाओं द्वारा घर पर ही सिलाई का कार्य परम्परागत मशीनों के माध्यम से किया जा रहा था, जिससे महिलाओं को अत्यधिक श्रम करने के साथ कम आय प्राप्त होती थी। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी के निर्देशन में एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक श्री सतीश पंवार के मार्गदर्शन में प्रेरणा संकुल स्तरीय संगठन द्वारा महिलाओं की आजीविका में संवहनीय वृद्धि करने के लिए आधुनिक सिलाई सेंटर की स्थापना की गई। उक्त सिलाई सेन्टर में मास्क निर्माण, महिलाओं के परिधानों के साथ-साथ आगामी दिवसों में शासन द्वारा प्रदाय स्कूल शाला गणवेश बनाने का कार्य भी किया जायेगा। इसके साथ ही कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी द्वारा प्रेरणा संकुल स्तरीय संगठन द्वारा शिवाजी चौक पर संचालित किए जा रहे महिला आजीविका ग्रामीण बाजार का भी भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान महिलाओं से चर्चा करते हुए उनके द्वारा स्वरोजगार के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बैतूल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के.एस. चौहान, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री सतीश पंवार, जिला प्रबंधक श्री राहुल खरे, आजीविका मिशन की ब्लॉक स्तरीय टीम के समस्त सदस्य, नाबार्ड के डीडीएम श्री खालिद अंसारी एवं प्रेरणा महिला आजीविका संकुल स्तरीय संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही