ताप्ती पुराण अनुवादक ताप्ती समन्वय समाचार पत्र के संपादक श्री गगनदीप जी खेरे की नानी श्रीमती कलावती मान्धाता का स्वर्गवास

बैतुल


*ताप्ती पुराण अनुवादक ताप्ती समन्वय समाचार पत्र के संपादक श्री गगनदीप जी खेरे की नानी श्रीमती कलावती मान्धाता का स्वर्गवास हो गया हे उनके निधन पर पूरा ताप्ती समन्वय परिवार उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है* *अश्रुपूरित श्रद्धांजली* *संघर्ष का प्रतीक, ताप्ती पुराण की अनुवादक ,धर्म प्रेमी*, *ममतामयी, माँ जी श्रीमती कलावती मान्धाता का आज* *दिनांक 7 जून 2020 को निधन हो गया ।आपके मार्गदर्शन और प्रेरणादायीं बातों की कमी अब हमें जीवन पर्यंत रहेंगी।*