मंदसौर
टप्पा धुंधडका के ग्राम अफजलपुर में रात्रि में रुका था टिड्डी दल। सुबह 5 बजे 3 फायर गाड़ियों व आठ ट्रैक्टर की सहायता से दवाइयों का छिड़काव किया गया। तथा सभी टिड्डियो को मौके पर ही मार दिया गया। अफजलपुर में प्रशाशन की टीम ने टिड्डियों के दल को नष्ट करने के लिये दवाई स्प्रे शुरू किया। टिड्डी दल को नष्ट करने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेटिड्डी दल का आस पास के गाँवो में भी प्रवेश न हो इसके लिए प्रशाशन ने किया सभी को अलर्ट