थमती नहीं, *जिंदगी* कभी, किसी के बिना ।। मगर, यह *गुजरती* भी नहीं, अपनों के बिना ।। - श्रीमती संगीता साहू बरझर मध्यप्रदेश


जो कह दिया वह *शब्द* थे ;


जो नहीं कह सके वो *अनुभूति* थी ।।


और, जो कहना है मगर ;


कह नहीं सकते, वो *मर्यादा* है ।।


*जिंदगी* का क्या है ? आ कर *नहाया*,


और, *नहाकर* चल दिए ।। *


बात पर गौर करना*- ---- *


पत्तों* सी होती है कई *रिश्तों की उम्र*,


आज *हरे*-------! कल *सूखे* -------!


क्यों न हम, *जड़ों* से; रिश्ते निभाना सीखें ।।


रिश्तों को निभाने के लिए,


कभी *अंधा*, कभी *गूँगा*,


और कभी *बहरा* ; होना ही पड़ता है ।।


*बरसात* गिरी और *कानों* में इतना कह गई कि---------! *गर्मी* हमेशा किसी की भी नहीं रहती ।।


*नसीहत*, *नर्म लहजे* में ही अच्छी लगती है ।


क्योंकि, *दस्तक का मकसद*,


*दरवाजा* खुलवाना होता है; तोड़ना नहीं ।।


*घमंड*-----------! किसी का भी नहीं रहा,


*टूटने से पहले* , *गुल्लक* को भी लगता है कि ;


*सारे पैसे उसी के हैं* ।


जिस बात पर , कोई *मुस्कुरा* दे;


बात --------! बस वही *खूबसूरत* है ।।


थमती नहीं, *जिंदगी* कभी, किसी के बिना ।।


मगर, यह *गुजरती* भी नहीं, अपनों के बिना ।।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image