यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को मिली जमानत


यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. उनकी जमानत याचिका निचली अदालतों ने खारिज कर दी थी. जमानत मिलने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें बधाई दी. अजय कुमार लल्लू की जमानत अर्जी इससे पहले 26 मई को भी ख़ारिज कर दी गई थी. पहले उन्हें 20 मई को आगरा में अवैध रूप से धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जहां उन्हें उसी दिन ज़मानत मिल गई. लेकिन उसके तुरंत बाद उन्हें लखनऊ पुलिस ने प्रवासी मजूदरों को भेजने के लिए बसों की सूची में कथित तौर पर फ़र्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए एक हज़ार बस का इंतज़ाम कर रही है और इसके लिए यूपी सरकार की अनुमति चाहिए. लेकिन यूपी सरकार और कांग्रेस की आपसी कहा-सुनी में उन बसों से प्रवासी मज़दूरों को नहीं भेजा जा सका.