14 व्यक्ति ने कोरोना महामारी से पाई विजय और खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर

समय-समय पर चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों के दवारा उनकी देखभाल की और सबका सहयोग मिला।



मंदसौर - कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना बीमारी से लड़कर कोविड केयर सेन्टर पर रहने के बाद प्रशासन ने शासकीय जीएनएमटीसी केंद्र रेवास देवड़ा रोड मंदसौर से 14 ओर व्यक्ति को बधाई एवं और फूल भेंट कर उनके घर के लिये रवाना किया। जिसमे संजीत नाका मयूर कॉलोनी से एक शांतनु बिहार मन्दसौर से एक प्रतापगढ़ खानपुरा मन्दसौर से 6ए जीआरपी थाना शामगढ़ से एक सूठी गांव से 1सुवासरा रोड सीतामऊ से एकए नाहरगढ़ से एक व लदुना सीतामऊ से एक व में रोड़ शामगढ़ से एक है। तरह 14 व्यक्ति ने कोरोना महामारी से पाई विजय और खुशीतरा खुशी पहुंचे अपने घर। रवाना होने के पूर्व इन्होंने कहा कि कोविड केयर सेन्टर पर उन्हें घर जैसा माहौल मिला और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। समय-समय पर चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा उनकी देखभाल की और सबका सहयोग मिला। किसी प्रकार की की तकलीफ नहीं आई।


मंदसौर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अवसर पर कोरोना महामारी से विजय पाकर घर जाने वाले को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि वे अपने घर पर होम क्वारेंटाईन में रहें और अनिवार्य रूप से सावधानी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही अन्य लोगों को को भी बतायें कि कोरोना की महामारी से घबराये नहीं। इस बीमारी से मात्र सावधानी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से बचा जा सकता है। यह बात अन्य व्यक्तियों को भी बताई जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जाने वाले व्यक्तियों से कहा कि उन्हें किसी प्रकार की अगर परेशानी आये तो वह सार्थक एप्प के माध्यम से कॉल करेंए ताकि उनकी समस्या का पुन: समाधान किया किया जा सके।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही