बैतूल कारीगर विकास महासंघ के जिला अध्यक्ष बने विजय विश्वकर्मा

  जिला कार्य कारिणी का किया गठन *



बैतूल कारीगर विकास महासंघ मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा महा सचिव आर एस नरवर अनुमोदन पर एवं प्रदेश कोर कमेटी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा जी प्रदेश मिडीया प्रभारी चन्ददास पाडलीवार जिला संरक्षक रितेश नंगपुरे विजय पाडलीवार की अनुशंसा पर बैतूल जिले के संघर्ष शील मिलनसार विजय विश्वकर्मा लाजीवार को बैतूल जिला अध्यक्ष कारीगर विकास महा संघ मध्य प्रदेश का सर्व सम्मति से बनाया गया वही उपाध्यक्ष रामशंकर विश्वकर्मा टंटी माजरीवार हरि किशोर नंगपुरे मुकेश बावने सचिव मधु चौरेकर महा सचिव प्रितम सिरडीवार संगठन मंत्री राजेश विश्वकर्मा सह मंत्री प्रह्लाद बंधे कोषाध्यक्ष शंकरलाल बावने निलेश नंगपुरे प्रवक्ता अलकेश नंगपुरे सह प्रवक्ता दिपक लाजीवार सह मिडीया प्रभारी शिव जी विश्वकर्मा एवं कर्मठ सदस्य आकाश उमरे दिपक छेरीवार राहूल नंगपुरे संजय बावने राजेश बंधे को जिला कार्य कारिणी का गठन कर जिले की महत्व पुर्ण जिममेदारी सौंपी गई जिसकी नियुक्ति पर बैतूल जिला विश्वकर्मा लोहार समाज़ सेवा समिति बैतूल के सामाजिक गणमान्य लोगो ने विजय लाजीवार को तथा सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुये इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की आप कारीगर विकास महासंघ मध्यप्रदेश संगठन के हित में कार्य कर करेंगे संगठन की ओर से बहुत कारीगरी विकास महा संघ मध्य प्रदेश भोपाल को मजबूती प्रदान करेंगे उक्त जानकारी सुरेन्द्र बावने जिला मिडीयी प्रभारी कारीगर महा संघ मध्य प्रदेश दवरा प्रेस नोट के दवरा दी*


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image