धारा 1861 को ख़तम करने एवं शिक्षित बेरोजगार की पुलिस भर्ती निकलने बाबत ज्ञापन सौपा इस मुहीम का सुभारम्भ करके युवा अध्यक्ष रोशन पटवारी ने जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं मे एक उम्मीद की लहर संचालित
बैतूल (सुरेन्द्र बावने ) कोच तेजस् विश्वकर्मा: "पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघर के युवा अध्यक्ष रोशन पटवारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश प्रजापति के द्वारा को जिला पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद और जिला कलेक्टर महोदय राकेश सिंह के साथ ब्लॉक टी. आई को धारा 1861 को ख़तम करने एवं शिक्षित बेरोजगार की पुलिस भर्ती निकलने बाबत ज्ञापन सौपा इस मुहीम का सुभारम्भ करके युवा अध्यक्ष रोशन पटवारी ने जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं मे एक उम्मीद की लहर संचालित आमला कोच तेजस् विश्वकर्मा: रोशन पटवारी ने बताया की जल्द ही कोरोना महामारी जैसी विपदा ख़तम होते ही राज्य लेवल टूर्नामेंट का आयोजन करेगे एवं होनहार खिडाडियो को आगे बढ़ाएंगे.आमला कोच तेजस् विश्वकर्मा: ऐमेचोर अस्थको फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी एवं चीफ उदय भान के द्वारा ऐमेचोर अस्थको एसोसिएशन मध्य प्रदेश के लिए रोशन पटवारी को प्रदेश महा सचिव नियुक्त किया जिसके बाद अस्थको खेल का संचालन प्रदेश मे रोशन पटवारी के द्वारा किया जाएगा