ब्रेकिंग न्यूज़ - रायसेन शीतल गार्डन की जांच करने पहंची नगर पालिका की टीम कालोनी में नियमो को किया दरकिनार

शीतल गार्डन का गेट भी अतिक्रमण पर बन नपा इंजीनियर बोले सीमांकन का कार्य उनके अधिकार क्षेत्र में नही राजस्व विभाग को सीमांकन करने का अधिकार



मलखान  सिंह रावत - रायसेन 


शीतल गार्डन की जांच करने पहुंची नगर पालिका की टीम कालोनी में नियमो को किया दरकिनार मौके पर नाली एवं सड़क निर्माण में तय मापदंड का नही किया पालन। मौके पर केवल 30 प्रतिशत ही हुआ काम और कॉलोनाइजर द्वारा दावे किए जा रहे की 100 प्रतिशत कर दिया विकास कार्य। मौके पर शीतल गार्डन का गेट भी अतिक्रमण पर बन नपा इंजीनियर बोले सीमांकन का कार्य उनके अधिकार क्षेत्र में नही राजस्व विभाग को सीमांकन करने का अधिकार।