चिचोली नगरीय क्षेत्र में 15 जुलाई तक लाॅक डाउन* July 12, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल ( *वीरेंद्र झा* जिला प्रतिनिधि ) बैतूल जिले के चिचोली में आठ व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए जाने के कारण कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने समूचे चिचोली नगरीय क्षेत्र चिचोली में 15 जुलाई तक लाॅक डाउन प्रभावशील किये जाने के आदेश दिए हैं .कलेक्टर के अनुसार अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़ कर समूचे चिचोली नगरीय क्षेत्र में 13, 14 एवं 15 जुलाई को पूर्ण लाॅक डाउन रहेगा .इस दौरान डोर टू डोर सर्वे कर संक्रमण की पहचान भी की जाएगी ।