दुर्घटनाग्रस्त कैमरामैन को संस्था ने प्रदान की आर्थिक सहायता


 कोरोना कॉल के बीच कैमरामैनो की हमदम बनी संस्था



भोपाल। कोरोना संकट ने राजधानी में कोहराम मचा रखा है। रोजाना सेकड़ो की संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। वैश्विक महामारी के बीच शहरवासियों को पल-पल की अपडेट देने के लिए शहर के पत्रकारों के साथ कैमरामैनों का भी अहम योगदान है। इलेक्ट्रॉनिक चैनल के कैमरामैनो व समाचार पत्रों के छायाकार बंधुओं के द्वारा घर परिवार की चिंता छोड़ लगातार कोरोना महामारी के बीच फील्ड पर काम को लेकर जतन किये जा रहे हैं। बारिश का मौसम होने के साथ ही अब मौसमी बीमारियों ने भी पैर पसारना शुरू कर दिए हैं और उसके बावजूद कैमरामैनों के हौसले बुलंद हैं। फील्ड पर ही कई कैमरामैन इस दौरान पिछले दिनों दुर्घटनाग्रस्त भी हुए है जिनको वीडियो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन हुजूर भोपाल ने आर्थिक सहायता मुहैया कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक सहारा समय के कैमरामैन आसिम खान एक्टिवा से फिसलकर दुर्घटना ग्रस्त हुए थे बीती शाम संस्था की औऱ से उनको 10 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष शुशील यादव,उपाध्यक्ष सईद खान, सचिव ओवैस मंसूरी, उमाकांत ब्यास,हरिओम विश्वकर्मा, डैनी खान, हेमंत यादव,इमरान खान आदि मौजूद रहे।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही