घोडाडोंगरी संघर्ष समिति ने कचरा वाहन शुरू करने की रखी मांग जनपद पंचायत सीईओ को सौपा ज्ञापन,


 सीईओ ने 2 दिन शुरू करने का दिया आश्वसान



घोड़ाडोंगरी। नगर में कचरा वाहन शुरू करने की मांग को लेकर घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति ने जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के सीईओ को ज्ञापन सौपा। घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति की मांग पर सीईओ दानिश अहमद खान ने 2 दिन में कचरा वाहन शुरू करने का आश्वासन दिया। समिति के अध्यक्ष जतिन अरोरा ने बताया कि घोडाडोंगरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में गली मोहल्लों में कचरा एकत्रित हो रहा है। जिससे की बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। पूर्व में कोरोना के चलते नगर में कचरा वाहन शुरू किया गया था जो कि अब बंद कर दिया गया है। नगर की जनता के पास विकल्प न होने के कारण जगह जगह पर कचरा इकट्टा हो रहा है। जिस कारण नगर में गन्दगी फैल रही है जिससे बीमारी बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। समिति के सचिव विकास सोनी कोषाध्यक्ष आभास मिश्रा ने बताया कि नगर में घर घर कचरा एकत्रित करने के लिए नगर में कचरा वाहन शुरू किया जाना चाहिए। जिससे कि नगर में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बन सके।समिति के उपाध्यक्ष राकेश अरोरा एवं जतिन आहूजा ने बताया कि विकल्प न होने के कारण आज यह समस्या उत्पन्न हुई है कचरा वाहन शुरू होने से जनता को काफी सहूलियत होगी।।ज्ञापन सौपते समय समिति के अध्यक्ष जतिन अरोरा, सचिव विकास सोनी,महामंत्री विनोद पातरिया,कोषाध्यक्ष आभाष मिश्रा,उपाध्यक्ष राकेश अरोरा, जतिन आहूजा, सुरेंद्र चौहान, दीपक धोटे,सहसचिव नवनीत मालवीय ,आनंद अग्रवाल ,विशाल घोडकी, नरेंद्र चोकसे , राहुल देशमुख, लक्ष्मी नारायण इवने, विनय मंडल ,जतिन प्रजापति , लक्ष्मण प्रजापति ,जीतेश विश्वकर्मा,मुकेश सराठे,आकाश पुरोहित आदि सदस्यगण उपस्थित थे।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही