ज्योतिष रत्न ज्योतिष भुषण ज्योतिष प्रभाकर ज्योतिष शास्त्राचार्य ज्योतिष ऋषि वास्तु रत्न वास्तु शास्त्राचार्य वास्तु ऋषि हस्त सामुदरिक रत्नए सामुदरिक शास्त्राचार्य का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है ।
टोक/ राजस्थान -
अखिल भारतीय ज्योतिष सस्था संघ पंजियन नई दिल्ली द्वारा नियोजित पाठ्यक्रमए ज्योतिष शास्त्रए वास्तु शास्त्र के शिक्षार्थियों द्वारा दी गई परीक्षाए ज्योतिष रत्न ज्योतिष भुषणए ज्योतिष प्रभाकरए ज्योतिष शास्त्राचार्य ज्योतिष ऋषिए वास्तु रत्नए वास्तु शास्त्राचार्य वास्तु ऋषि हस्त सामुदरिक रत्नए सामुदरिक शास्त्राचार्य का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है । टोक चेपटर चैयरमेन बाबूलाल शास्त्री ने बताया किए जयोतिष रत्न मे अनशुल शर्मा सुमन कँवरए गिरधर पदम शर्माए ज्योतिष भुषण में राजेश जोशी सीताराम गर्गए वास्तु शास्त्राचार्य में ओम प्रकाश राजोरा विजय लक्ष्मी ज्योतिष ऋषि मे धर्माननद शर्मा मुनि श्री महा पदमसागर जी महाराज मुनि श्री लाभेश विजयजी महाराज को उतीर्ण घोषित किया गया हैए आगामी सत्र का शुभारम्भ 26 जुलाई से किया जाकर कक्षायें प्रति शनिवार एवं रविवार को लगाई जा कर शिक्षण दिया जायेगाए जिसके लिए प्रवेश प्रारम्भ है । नोट-इस समय कोरोना वायरस के चलते जो शिक्षार्थी गुरुप से जुड़े हुए हैं उनको नियमित जानकारियां दी जा कर अध्ययन कराया जा रहा है