कांग्रेसियों ने गांधी प्रतिमा का नर्मदा जल एवं दूध से किया शुद्धि करण


ममलखान सिंह रावत-


रायसेन। सांची विधानसभा क्षेत्र के गद्दार पूर्व विधायक एवं भाजपा सरकार में मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के रायसेन आगमन से शहर की भूमि अपवित्र हो गई है



इसे पवित्र करने के लिए शहर ब्लाक कांग्रेस कार्यालय से एक रैली के रूप में महिला नेत्रियों ने कलश में नर्मदा जल ले जा कर आज महामाया चौक पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने नर्मदा जल एवं दूध से पवित्र किया गया है।



इस अवसर पर पर उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कहा कि इस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए विधायक को कांग्रेस ने विश्वास कर टिकट दिया और कार्यकर्ताओं ने रात-दिन मेहनत कर जीत दिलाई।उन कार्यकर्ताओं की भावनाओं पर कुठाराघात कर हजारों मतदाताओं के मत का सौदा किया गया है ऐसे गद्दार को क्षे की जनता आने वाले उपचुनाव में सबक सिखाएगी।शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और एक जुटता आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता दिलाएगी और क्षेत्र के गद्दार से अपना हिसाब चुकता करेंगे। सांची विधानसभा के गद्दार के आगमन से हमारी कर्मभूमि अपवित्र हुई इसलिए आज सभी लोगों ने मिलकर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का नर्मदा एवं दूध से पवित्र किया गया है।इस अवसर पर देहगांव ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामबाबू लोधी, सांची ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष आशीष राजपूत,लाडले भाई,हकीम उद्दीन मंसूरी,दौलत सेन, बलवंत शाक्या, बाबूलाल पंथी,अमृत बाबू नरवारे, मुकेश शाक्या, आदेश राज,प्रभात चावला हेमंत नरवरिया, मुन्नी बाई जौहरे,प्रीति ठाकुर,पंचम लाल सप्रे, संदीप मालवीय किरण अहिरवार, मदनलाल चौधरी,छगन लाल, गुड्डा बघेल,राजू माहेश्वरी, अकील इंडियन,हसीब हिंदुस्तानी, रामबाबू सराठे, टाइगर कुरैशी, इरफान लाला, इमरान खान, सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image