कान्हावाड़ी नक्षत्र वाटिका ग्राम कान्हावाड़ी जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के सी.ई.ओ श्री दानिश खान जी ने नक्षत्र वाटिका में केक काटकर जन्मदिन मनाया ।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवम जनपद पंचायत के स्टाफ ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए दीर्घआयु की कामना की 



इस अवसर पर सीईओ श्री खान एवम उपस्तिथ बन्धुओ ने निर्माणधीन नक्षत्र वाटिका को सौगात बताते हुए इसके सौन्दर्यकरण के लिए और प्रयास करने की बात कही जिससे आने वाले दिनों में यह एक सुंदर एवम दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित हो इस अवसर पर श्री विशाल बतराएश्री दीपक उइकेएश्री अलावा जीए श्री राजेन्द्र अग्रवालएश्री चौधरी जीएश्री विनय डोंगरे श्री हेमन्त वर्माएश्री भलावी जीएश्री मण्डलोई जीएश्री भूपेंद्र मालवीयए सरपंच कमलेश परतेएअनिल उईकेए प्रमुख रूप से उपस्थित थे


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image