किसान चिंतित नहीं हुई बारिश, उमस और गर्मी से नगरवासी भी हुए परेशान" July 30, 2020 • Mr. Dinesh Sahu इंद्र देवता को मनाने गांव के बाहर भोजन बनाया(संजय राठौर - बोङा / राजगढ़)-:नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बारिश थमी हुई है गर्मी उमस के कारण सभी जन परेशान हैं ऐसी परिस्थिति में किसानो की समस्या बढ़ने लगी है गर्मी के कारण फसलें खराब हो रही है सावन का महीना होने के बाद भी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं पानी नहीं बरसने से खेतों में लहलहा रही फसल अब मुरझाने लगी है फसलों को पानी नहीं मिलने से किसान भी अब चिंतित नजर आ रहे हैं इस मामले में के किसान गुलाबसिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि फसल बुवाई के बाद अब उसने पानी के बेहद आवश्यकता है लेकिन तेज धूप के कारण जमीन की नमी कम हो गई है यदि एक-दो दिन में बारिश नहीं हुई तो पौधे पीले पड़ने लग सकते हैं और उनकी ग्रोथ भी प्रभावित होगी सावन के महीने में पढ़ रही तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है दिन में धूप की तपिश और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल हो रहा वैसे सावन के महीने में ताप मान मैं गिरावट आती है लेकिन इस बार स्थिति एकदम विपरीत है जब से सावन माह की शुरुआत हुई है उसके बाद से महज 2 दिन ही अल्प समय के लिए बारिश हुई है ऐसे में गर्मी का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है बारिश न होने पर से इंद्र देवता को मनाने परंपरा चली आ रही है बुधवार को नगर के बाहर नगर वासियों द्वारा भोजन बनाया उसके बाद इंद्रदेव सहित नगर के सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की एवं नरसिंहगढ़ रोड स्थित बिजली माता मंदिर पर इंद्रदेव एवं बिजली माता की पूजा अर्चना की। फोटो-:नगर से बाहर भोजन बनाकर करते हुए