कोरोना को आमंत्रण देते लोगों के विरुद्ध हुई चालानी कारवाही

पंचायत और प्रसाशन के जिम्मेदारों ने दण्ड सहित के साथ दी नसीहत


नानपुर में पंचायत और पुलिस बल सहित प्रसाशन द्वारा चालानी कार्यवाही की गई । चालान बिना मास्क पहने ए दो से अधिक दोपहिया पर बैठे ए चार पहिया वाहन पर क्षमता से अधिक लोगों के विरुद्ध आज सिकंजा कसा खासकर दुकान पर बिना मास्क पहनकर दुकान से व्यापार कर रहै है एऔर सोशल डिस्टेंश का पालन नहीं कर रहे है एउन पर चलानी कार्यवाही सहित अंतिम चेतावनी दी गई ।


उल्लेखनीय है कि पिछले दिन भी पुलिस ने पन्द्रह हजार से ज्यादा का चालान बनाया व समझाइश दी ग्राम पंचायत नानपुर सरपंच सावनसिंह मारू और सह सचिव हितेंद्र मालीए पटवारी रघुसिंह जामरए पुलिस सहित चोकीदार व अन्य दल ने अभी तक लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की सलाह दी ।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही