मामला अवैध रेत भंडारण : कोटमी शाहपुर का

न्यायालय आयुक्त में अपीलार्थी की अपील को आयुक्त ने किया अस्वीकार


बैतूल


( वीरेंद्र झा जिला प्रतिनिधि)


न्यायालय आयुक्त नर्मदापुरम संभाग में अपीलार्थी श्री मोहन सिंह आत्मज श्री रामकिशोर परधान निवासी ग्राम कोटमी तहसील शाहपुर जिला बैतूल द्वारा न्यायालय कलेक्टर बैतूल के पारित आदेश दिनांक 21 अक्टूवर 2019 से परिवेदित होकर आयुक्त न्यायालय नर्मदापुरम संभाग में अपील प्रस्तुत की गई थी। प्रकरण के संक्षिप्त विवरण के अनुसार खनिज निरीक्षक बैतूल द्वारा कलेक्टर बैतूल के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया कि 10 जनवरी 2019 को अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार/थाना प्रभारी/राजस्व निरीक्षक के साथ मौका जांच के दौरान यह पाया गया कि रेत खदान ठेकेदार श्री मोहन सिंह द्वारा ग्राम कोटमी में बिना वैधानिक अनुमति के 21 घनमीटर रेत भंडारण किया जाना पाया गया था जिस पर 2 लाख 52 हजार रूपए का अर्थदंड किया जाना प्रस्तावित किया गया थाअधीनस्थ न्यायालय द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर अनावेदक को सूचनापत्र जारी किया गया तथा अनावेदक से लिखित जवाब प्राप्त किया जाकर अभियोजन पक्ष के साक्ष्य व साक्षीगणों व अनावेदक का पक्ष जानने के पश्चात अवैध भंडारित खनिज रेत की देय रायल्टी 2100 रूपए का 60 गुना यानि 1 लाख 23 हजार शास्ति तथा इतनी ही राशि यानि 1 लाख 26 हजार पर्यावरण क्षतिपूर्ति दंड अधिरोपित किया गया था।


इस आदेश के विरूद्ध अपीलार्थी द्वारा न्यायालय आयुक्त में अपील प्रस्तुत की गई थीआयुक्त नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद श्री रजनीश श्रीवास्तव ने उक्त प्रकरण में समस्त पक्षों की सुनवाई पश्चात अधीनस्थ न्यायालय द्वारा पारित आदेश को स्थिर रखा जाकर अपील को अस्वीकार किया है


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही