ओलंपियन दीपिका कुमारी-अतनु दास को शादी के अवसर पर उपस्थित होकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं ।* July 01, 2020 • Mr. Dinesh Sahu राकेश शौण्डिक राँची: झारखंड// अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास आज एक-दूजे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। रांची के मोरहाबादी में विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। *ओलंपियन दीपिका कुमारी-अतनु दास को शादी के अवसर पर उपस्थित होकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं ।*