प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री फैज अहमद किदवई ने जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया


उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा से किल कोरोना अभियान के सर्वे की जानकारी ली गई। डीसीएचसी में भर्ती कोविड-19 मरीजों की जानकारी डॉ. प्रमोद मालवीय से आपातकालीन उपचार में मिल रही सुविधा की जानकारी ली



बैतूल। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री फैज अहमद किदवई द्वारा बुधवार 15 जुलाई को जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। श्री किदवई द्वारा जिला चिकित्सालय, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बैतूल (डीसीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी, शाहपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैतूल बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उनके साथ घोडाडोंगरी में कलेक्टर श्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे। श्री किदवई द्वारा कोविड-19 बीमारी के संबंध में दिये जा रहे उपचार एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा से किल कोरोना अभियान के सर्वे की जानकारी ली गई। डीसीएचसी में भर्ती कोविड-19 मरीजों की जानकारी डॉ. प्रमोद मालवीय से आपातकालीन उपचार में मिल रही सुविधा की जानकारी ली। डीसीएचसी में भर्ती मरीजों की केस शीट एवं ट्रीटमेंट पार्ट का अवलोकन कर सी.टी. स्केन एवं पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की जानकारी ली। डी.सी.एच.सी. में मरीजों को प्रदाय किये जाने वाले भोजन में डाईट प्लान का पालन, स्टाफ ड्यूटी, कोविड मरीजों की रेफरल संख्या की जानकारी ली गई। ___फीवर फ्लू क्लीनिक में ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक से अब तक के रिकार्ड एवं की जा रही संपलिंग की जानकारी ली। सफाई व्यवस्था की जानकारी लेते हये टेलीमेडिसीन सेंटर का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। वर्तमान में की जा रही शल्य चिकित्सा की जानकारी ली गई तथा सी-सेक्शन एवं आई ऑपरेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। ओपीडी पर्ची काउंटर में साफ्टवेयर के माध्यम से संचालित व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हये औषधि वितरण कक्ष का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने फार्मासिस्ट से चर्चा कर उपलब्ध दवाइयों, स्टॉक रजिस्टर एवं दवाइयों की वितरण स्थिति का जायजा लिया गया। श्री किदवई द्वारा पैथोलॉजी का अवलोकन किया गया एवं यहां जांच करा रहे मरीजों से चर्चा की गई। उन्होंने जून माह में 22 हजार से अधिक टेस्ट किये जाने पर कार्य की सराहना की गई। बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन का अवलोकन किया गया। सेन्ट्रल ऑक्सीजन सिस्टम का अवलोकन किया गया। ब्लड बैंक का निरीक्षण कर यूनिट द्वारा किये जा रहे रक्त संग्रहण की कार्ययोजना के बारे में जानकारी लेकर किये जा रहे कार्य की सराहना की गई। इस दौरान श्री किदवई द्वारा चिकित्सालय के वार्डों का भी निरीक्षण किया गया।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image