पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी हुए लामबंदनायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

(संजय राठौर -  बोङा /राजगढ़)-:


टप्पा कार्यालय बोड़ा पर शनिवार को नायब तहसीलदार किरण धाकड़ को आजाद अध्यापक संघ सहित अन्य कर्मचारियों ने एक ज्ञापन सौंपा



ज्ञापन में मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से समस्त कर्मचारी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि प्रदेश के समस्त विभाग के कर्मचारियों को भी 2005 से बंद पुरानी पेंशन पुनः लागू की जाए  मृतक शासकीय सेवको के परिवार को केंद्र के समान परिवार  पेंशन बहाल कराई जावे  उपरोक्त बिंदुओं पर सहानुभूति पूर्वक  विचार करते हुवे पुरानी पेंशन बहाल की जाए    पुरानी पेंशन योजना समय की मांग भी है और आवश्यकता भी इसके बिना कर्मचारी का भविष्य अनिश्चित है कर्मचारियों के भविष्य एवं सामाजिक सुरक्षा सभी कर्मचारियों का हक है  और अधिकार है अपने हक अधिकार के लिए विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधि को ज्ञापन देकर अपने हक अधिकार ही मांग रहे है  सरकार कर्मचारियों के हित के बारे में सहानुभूति से विचार करे  संगठन के जिला अध्यक्ष रामबाबू भिलाला(शिक्षक), कार्यकारी अध्यक्ष विनोद सक्सेना (पटवारी), रमेशचन्द्र अहिरवार, दिनेश  बागड़ी घनश्याम आसेरी, ओम प्रकाश परिहार, लक्ष्मीनारायण जीनगर रामस्वरूप मालवीय, धर्मेंद्र पंवार ललित नागर, सर्जन सिंह खींची कमलेश कुमार, मनीष गुदेनिया पुरुषोत्तम वैष्णव, नवीन शर्मा संतोष सोनी, प्रताप भिलाला शिवनारायण भिलाला, देवीलाल रुहेला, श्रीमती कौशल्या मेडम छगनलाल रुहेला ओम प्रकाश यादव, सतीश बैरागी पटवारी, भूपेंद्र शर्मा राधेश्याम भिलाला, अर्पित शर्मा, मनोज गुदेनिया, दुलीचंद वर्मा, सचिन भानेरिया विनोद गुदेनिया आदि द्वारा ज्ञापन दिया गया।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही