सच तो सच है! श्री नरेंद्र मोदी ने ये तो माना कि देश में 80 करोड गरीब हैं रंगराजन की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समूह के अनुसार भारत में वर्ष 2011-2012 में गरीबी का अनुपात 29.5% था। हिसाब लगा लीजिए कि 70 साल में गरीब ज्यादा बढे या 6 सालों में?
सच तो सच है! श्री नरेंद्र मोदी ने ये तो माना कि देश में 80 करोड गरीब हैं - के के मिश्रा