आज से नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र में एक मास्क- अनेक जिंदगी अभियान प्रारंभ* August 04, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल ( *वीरेंद्र झा* _जिला प्रतिनिधि )_ आज नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से 36 के मध्य गरीब व्यक्तियों को मास्क वितरण कर मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जिसमें एक मास्क- अनेक जिंदगी की पहल कि जाकर मास्क वितरण किए गए जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम के निर्देशन में स्वच्छता निरीक्षक के के भावसार द्वारा कर्मचारियों के सहयोग से वार्डों में मास्क का वितरण किया गया नगर पालिका आम जनमानस से अपील करती है कि वह सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर एवं सैनिटाइजर का समुचित उपयोग कर कोरोना से अपना और अपने परिवार का बचाव करें