दिव्यानी समाजिक संगठन ग्राम सलैया जिला बैतूल ने दिव्यानी वाटिका पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम अभियान के तहत विश्व आदिवासी दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सलैया से प्रारंभ किया
बैतूल ( वीरेन्द्र झा जिला प्रतिनिधि)
दिव्यानी सामाजिक संगठन के अध्यक्षा पुष्पा मिश्रा ने बताया कि उनकी संगठन जिस घर में बेटी है उन घरों में जाकर दिव्यानी वाटिका पेड़ बेटी के नाम हेतु संदेश देकर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगे इस हेतु संस्था की ओर से निशुल्क पौधा दी जाएगी साथ ही पौधे की देखरेख हेतु समय-समय पर उनके घर जाकर संस्था मार्गदर्शन करती रहेगी
दिव्यानी सामाजिक संगठन की अध्यक्षा पुष्पा मिश्रा का कहना है कि यदि हम बेटी के जन्म के समय ही कुछ पौधे खासकर के सागौन का लगा दे तो बिटिया की शादी के समय बहुत ही बड़ी आर्थिक मजबूती मिलेगी तब बिटिया का जन्म भारी नहीं लगेगा पुष्पा मिश्रा ने कहा कि उनकी संस्था आने वाले समय में लगभग एक लाख पौधे दिव्यानी वाटिका पेड़ बिटिया के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करेगी
इसी के साथ आगामी समय में एक लाख पौधे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम उनकी याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा