घोडाडोंगरी -: जब तक स्कूल नहीं लगेंगे नहीं लेंगे मासिक फीस - जायसवाल

' घोडाडोंगरी से आशीष पेंढारकर की खबर *


घोड़ाडोंगरी साई सनराइज स्कूल घोड़ाडोंगरी के संचालक देवीप्रसाद जायसवाल ने बताया कि सत्र 2020 . 2021 मे जब तक स्कूल नहीं खुलेंगे तब तक छात्र छात्राओं से मासिक फीस नहीं ली जाएगी


श्री जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्कूल बंद है है और पालको के काम धंधे भी प्रभावित हुए हैं।



इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं से स्कूल बंद रहने तक मासिक फीस नहीं लेनेए माफ करने का निर्णय लिया है।जब है।जब से स्कूल खुलेंगे तब से ही मासिक फीस ली जाएगी ।


श्री जायसवाल के इस निर्णय से स्कूल के करीब 500 छात्र छात्राओं के पालकों ने खुशी व्यक्त करते हुए राहत महसूस की है।


श्री जायसवाल ने बताया कि मासिक फीस माफ करने का फायदा नवीन एडमिशन कराने वाले को भी दिया जा रहा है ।


नवीन एडमिशन मे केवल एडमिशन शुल्क ली जाऐगी नवीन एडमिशन ऑनलाइन कर सकते है


कोरोना संक्रमण के इस दौर में श्री जयसवाल की इस पहल की क्षेत्र में बड़ी प्रशंसा हो रही है।


साई सनराइज स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए क्लासों का संचालन भी किया जा रहा है बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से मार्गदर्शन भी समय-समय पर दिया जा रहा है।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही