घोड़ाडोंगरी - तहसीलदार ने दुकान पर भीड़ एकत्रित करने पर दो दुकानदारों एवं बिना मास्क के घूम रहे 42 लोगों पर की चालानी कार्रवाई -


घोड़ाडोंगरी - तहसीलदार ने दुकान पर भीड़ एकत्रित करने पर दो दुकानदारों एवं बिना मास्क के घूम रहे 42 लोगों पर की चालानी कार्रवाई - घोड़ाडोंगरी से  आशीष पेंढारकर की खबर  ------------------------------------------------------------------ घोडाडोंगरी। जिले में शनिवार से लग रहे हैं 4 दिन के लॉक डाउन के चलते शुक्रवार को घोडाडोंगरी की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसे देखते हुए घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा,नायब तहसीलदार वीरेंद्र उइके ने नगर का भ्रमण किया ।भ्रमण के दौरान दुकानों पर भीड़ एकत्रित मिलने पर दो दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की। तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने सेंट्रल चौक की अंबिका स्टोर पर ₹1000 एवं प्रीत फैशन कलेक्शन ₹2000 का चालान काटा। तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने दुकानदारों को समझाई दी कि दुकानों पर भीड़ एकत्रित ना होने दें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दुकान का संचालन करें। वही बिना मास्क लगाए घूम रहे 42लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 4200 सो रुपए का जुर्माना वसूला कार्रवाई के दौरान पटवारी रामलाल कुमरे,एएसआई ब्रह्मदेव मिश्रा, प्रधान आरक्षक जयसवाल एवं राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही