Guidelines of Unlock 4: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) न अनलॉक-4 की गाइडलाइन (Unlock-4 Guidelines) जारी कर दी हैं. यानिर्देश 30 सितंबर तक लागू रहेंग।

सरकार का निर्देश का मुताबिक दश भर में 7 सितंबर स। मडो सबाएं (Metro Services) शुरू हो जाएंगी.


केंद्र सरकार न अनलॉक-4 (Unlock-4 Guidelines) की गाइडलाइन जारी कर दी है. अनलॉक 4 में 7 सितंबर सब मद्रो सबाएं (Metro Sevices) शुरू हो जाएंगी. सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुसार 30 सितंबर तक स्कूल-कॉलम बंद रहेंग: इसका फैसला राज्यों और केंद्रशासित प्रदशों सबात करका लिया गया है. सरकार का निर्देशों का मुताबिक ओ7न एयर थियार 21 सितंबर सखोल जा सकेंग: सामाजिक, अकादमिक, खत्मों सजुड़ी, मनोरंजन स जुड़ी, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं की अनुमति 21 सितंबर स होगी. इसमें सिर्फ 100 लोगों तक की 37स्थिति को छू9 मिलबी. हालांकि सीमित संख्या वाली सभा में भी लोगों का फसमास्क 7हनना, सामाजिक दूरी का नियमों का 7ालन करना अनिवार्य होगा और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जायबी और हैंड वॉश और सैनिशइजर 37लब्ध कराया जायबा.


सरकार का निर्देशों का मुताबिक मड़ो सबाएं 7 सितंबर स। शुरू होंगी. मद्रो में सरकार का निर्देशों का भली भांति 7ालन करना अनिवार्य होगा. यह 7 सितंबर, 2020 को ग्रडा तरीका सशुरू की जायबी. इस संदर्भ में जल्द ही आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय की ओर स। मानक निर्धारण प्रक्रिया जारी की जायबी.


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image