हाथी घोड़ा पालकी जय बोलो प्रभु श्री राम की आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन है सभी देशवासियों को इस महाउत्सव कि बधाई


( दिनेश साहू - लेखक दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक है)



सही मायने में संपूर्ण देशवासी आज दीपावली मना रहे है और साथियों इस दीपोत्सव की चमक फीकी न पड़ पाये इसलिये आईये आज हम सभी भारतवासी अपने घरों में या मंदिरों में भजन,किर्तन, पाठ कर अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन कि गरिमामयी उत्सव का मान बढ़ायें



जैसा कि आज 5 अगस्त को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का भूमिपूजन होने वाला है और यह गरिमामयी भूमि पूजन हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से संपन्न होने वाला है। इस मंदिर का जा निर्माण होने वाला है यह एक सहज निर्माण नहीं था इसके लिये हमें लगभग 500 वर्ष की लड़ाई लड़ना पड़ा है और ना जाने कितने श्री राम भक्तों की कुर्बानी हुई है इसलिये जिस तरह प्रभु श्री राम ने जब रावण रूपी राक्षस का वध करके अंत किया था


और समस्त देशवासियों ने इस विजय कि खुशी में दिये जलाकर उत्सव मनाया था तभी से हम दीपावली का पर्व मनाते हैं तो आज भी लगभग ऐसी ही स्थिति है क्योंकि जो यह राम मंदिर बनने जा रहा है उसके लिये भी देशवासियों को बहुत लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी है इसलिये मै समस्त देशवासियों से विनम्र निवेदन करता हूँ कि इस दीपोत्सव की चमक फीकी न पड़ पाये इसलिये आईये आज हम सभी भारतवासी अपने घरों में या मंदिरों में भजन,किर्तन, पाठ कर अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन कि गरिमामयी उत्सव का मान बढ़ायें।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image