विशेष परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल घोषित कर दिया दिया है
भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल की बाहरवीं परीक्षा में कोरोना संकट के कारण कई छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। उनके लिए शेष बची परीक्षाओं की विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 17 अगस्त से शुरु होगी। विशेष परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल घोषित कर दिया है।
मंडल के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचाना होना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। परीक्षाएं 17 अगस्त से 21 अगस्त तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होंगी. विषय वार समय सारणी बोर्ड ने जारी कर दी है
परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। ये परीक्षाएं एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तक होंगी। छात्रों को सुबह 10 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। 10.45 बजे के बाद किसी को भी केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।