निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की


श्री सलीम का आज सुबह अस्पताल में असामयिक निधन हो गया



भोपाल,


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री वरिष्ठ कांगेरस नेता मो. सलीम के दुःखद निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा बहुत ही दुःखद खबर है कि श्री सलीम का आज सुबह अस्पताल में असामयिक निधन हो गया, मैं उनके निधन से बहुत ही स्तब्ध और दुःखी हूंश्री नाथ ने मो. सलीम के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हमने कांग्रेस पार्टी के वफादार, निष्ठावान एवं समर्पित साथी को खो दिया है, जिससे पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। परमपिता परमात्मा दिवंगत श्री सलीम को अपने श्रीचरणां में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है


प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों ने मो. सलीम के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मो. सलीम के असामयिक दःखद निधन पर प्रदेश कांगेरस कार्यालय में श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित की गईशोक सभा में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा कि मो. सलीम इस महामारी के दौर में भी दिन भर कार्यालय में बैठते थे और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते थे। पार्टी के लिए समर्पित व्यक्तित्व को हम सभी कांग्रेसजन विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।


प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों ने मो. सलीम के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनिट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारीगण सर्वश्री, प्रकाश जैन, राजीव सिंह, डा. महेन्द्र सिंह चैहान, कुणाल चैधरी, भूपेन्द्र गुप्ता, रवि सक्सेना, जितेन्द्र मिश्रा, राम पाण्डेय, सिद्वार्थ राजावत आदि उपस्थित थे। सभा के बाद कार्यालय में अवकाश कर दिया गया


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कोरोना काल में अतिथि शिक्षकों के मई जून के मानदेय न मिलने से और बेरोजगारी की हालत में परेशान अतिथि शिक्षक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिं चौहान को ट्वीट कर अपनी व्यथा सुनाई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image