प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पूर्व मुख्यमंत्री) श्री कमलनाथ ने प्रदेश काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता बजमोहन परिहार के दःखद निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है -- संजय श्रीवास्तव
उन्होंने कहा बहुत ही दुःखद खबर है कि श्री परिहार का आज असमयिक निधन हो गया, मैं उनके निधन बहुत ही स्तब्ध और दुःखी हूं। ज्ञातव्य है कि श्री परिहार बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। आज उनका अस्पताल में असमयिक निधन हो गया
परमपिता परमात्मा दिवंगत श्री परिहार को अपने श्रीचरणां में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।