सांसद आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी में नवनिर्मित नराग्र नक्षत्र वाटिका की मुख्यमंत्री ने दिल खोल के तारीफ की August 18, 2020 • Mr. Dinesh Sahu वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिया जायजा साथ ही श्रमिको से की चर्चा""सांसद सहित जिले के अधिकारी रहे उपस्तिथ "" घोड़ाडोंगरी - कान्हावाडी पंचायत के पिपरी ग्राम में नराग्र वाटिका में मंगलवार को अलग ही माहौल था मौका था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के चुनिंदा कार्यो की ऑनलाइन समीक्षा बैठक का जिसमें जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत कान्हावाडी पंचायत में नराग्र वाटिका को लेकर सांसद,अधिकारीगण श्रमिकों से चर्चा की गई चर्चा के दौरान सांसद दुर्गादास उइके द्वारा सीएम को नराग्र वाटिका आने का न्योता दिया गया शाम 4:21 से शुरू हुईऑनलाइन वीसी की शुरुआत सीएम की श्रमिकों से चर्चा से हुई जिसमें कांति इवने ने सीएम से स्वास्थ्य का हालचाल पूछा जिस पर सीएम ने कहा कि आप सब की दुआओं के कारण जल्दी ठीक हो गया हूं उन्होंने नक्षत्र वाटिका के बारे में सीएम को विस्तृत जानकारी दी सीएम श्री चौहान ने महिला से राजमिस्त्री के काम के बारे में जानकारी ली साथ ही मजदूरी समय पर मिली या नहीं के बारे में चर्चा की सीएम ने वाटिका की देखरेख के बारे में जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी से चर्चा की जिस पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा कैंपस की बाउंड्री को कवर करने एवं ग्राम पंचायत को देखरेख में लगाने की जानकारी दी, वीसी के दौरान सीएम ने सरपंच कमलेश परते से चर्चा करते हुए पूछा मनरेगा के तहत कितने मजदूरों को काम दिया गया बाहर से आए कितने लोगों के जॉब कार्ड बनाए गए जिस पर सरपंच ने बताया कि सभी मजदूरों को काम दिया गया है 50 लोग बाहर से आए थे जिनके जॉब कार्ड बनाकर उन्हें भी काम दिया गया है ऑनलाइन वीसी में सीएम से सांसद दुर्गादास उइके ने चर्चा करते हुए बताया कि आदर्श ग्राम के रूप में चयनित कान्हावाडी के पिपरी गांव में सामूहिक संकल्प से नराग्र वाटिका का एक अच्छा कार्य हुआ है जिसका उद्घाटन आप के माध्यम से हो आप अवश्य पधारें हमारा लक्ष्य भारतवर्ष में कान्हावाडी को सर्वश्रेष्ठ मॉडल के रूप में विकसित करना है जहां पर अन्य प्रदेशों से लोग आकर कार्यों को देखें जिसके लिए आपका संरक्षण और मार्गदर्शन मिले सीएम ने सांसद को आश्वस्त किया कि मैं जरूर कान्हावाडी में आऊंगा आपके द्वारा जो कार्य किया गया है उसके लिए आप सबको बधाई ऑनलाइन वीसी के दौरान श्रमिक विनीता से भी सीएम श्री चौहान ने मजदूरी एवं मास्क पर चर्चा की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके,विशाल बतरा ,राजेश महतो,राजेन्द्र मालवीय,दीपक उइके,प्रशांत गावंडे,विकास अग्रवाल,आशीष वागद्रे,जनपद सीईओ दानिश खान,एसडीपीओ चौधरी जी,सीएस अलावा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे वीसी के बाद सांसद ने किया पौधरोपण सीएम से ऑनलाइन वीसी के बाद सांसद दुर्गादास उइके ने नराग्र वाटिका में आम का फलदार पौधे का रोपण किया इस अवसर पर उन्होंने आदर्श ग्राम के अगले पड़ाव के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले समय में हमारा लक्ष्य गांव के चारों ओर फलदार पौधों का रोपण करना है एवं नदी के तटो को घाटों के रूप में विकसित करना है आत्मनिर्भर गांव के लिए महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से गोपालन पशुपालन मशरूम केंद्र रेशम उत्पादन जैसे कार्य के माध्यम से लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना एवं गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाकर नशा मुक्त गांव घोषित करना हमारा लक्ष्य है प्रदेश में हो रही सराहना-जिला पंचायत सीईओ त्यागी नराग्र वाटिका के संदर्भ में बताते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि पर्यावरण का संबंध मानव जीवन से जुड़ा हुआ है यहां जो औषधि रोपित की गई है उसका आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व है साथ ही एक्यूप्रेशर मार्ग के लिए टाइल्स लगाई गई है जिसकी प्रदेश में प्रशंसा हो रही है जिसके लिए जनपद एवं पंचायत दोनों बधाई के पात्र हैं जैसा हमने सोचा था कम समय में वैसा रिजल्ट सामने आया है