सांसद श्री डीडी उइकेएश्री मोहन नागर के मंथन का दिखने लगा परिणाम

आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी में ग्रह नक्षत्र राशियों के अनुरूप वाटिका बनकर तैयार


सांसद आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी में नरागृ नक्षत्र वाटिका लगभग बनकर तैयार हो गई है अब जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जायेगा घोड़ाडोंगरी जनपद के अंतर्गत जड़ी बूटियों के लिए पूरे देश भर में प्रसिद्ध ग्राम कान्हावाड़ी को बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया है



इस ग्राम में जड़ी बूटियों को लेने देश भर के हजारों लोग रविवारएमंगलवार आते है लेकिन जन सुविधाओं के लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी की चिंता करते हुए सांसद श्री उइके ने इसे चयनित कर इसकी अलग से कार्ययोजना बना कर कार्य करने का निर्णय लिया और इस कार्य मे उन्होंने सहभागी बनाया भारत भारती के सचिव एवम पर्यावरण प्रेमी हमारे मार्गदर्शक श्री मोहन नागर जी को जिनके मंथन और मार्गदर्शन का परिणाम अब दिखने लगा है ग्राम कान्हावाड़ी में निर्माणधीन वाटिका का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है जल्द ही अब इस वाटिका में बच्चो के लिए झूले एवम युवाओं के लिए ओपन जिम बनाने की भी योजना है साथ ही इस वाटिका के निर्माण के बाद इसकी चर्चा पूरे मध्यप्रदेश में हो रही है



इस वाटिका की प्रशंसा पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने की है साथ ही इस वाटिका को मॉडल के तौर पर लेकर पूरे मध्यप्रदेश के जिलो को निर्देशित कर हर जनपद में ऐसी वाटिका के निर्माण करने के आदेश दिए है इस वाटिका में खास बात ये है कि इसका निर्माण तीन चक्रों में किया गया है और सभी चक्रों में ग्रहएनक्षत्रएराशि के अनुसार पौधे लगाए गए है



साथ ही आमजन के लिए एक्यूप्रेशर टाइल्स भी लगाई गई है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image