कॉलेज के शिक्षण सम्बन्धी गतिविधियों एवम व्यवस्था का लिया जायजा " घोड़ाडोंगरी में जल्द ही कॉलेज के भवन निर्माण के सम्बंध में उच्च अधिकारियों से चर्चा करने का दिया आश्वासन
घोड़ाडोंगरी -
मंगलवार की शाम बैतूल हरदा लोकसभा के सांसद दुर्गादास उइके ने घोड़ाडोंगरी के सरकारी कॉलेज का निरीक्षण किया जहाँ सांसद ने कॉलेज का जायजा किया साथ ही व्यवस्था को लेकर कॉलेज के स्टाफ से चर्चा की इस दौरन सांसद श्री उइके के साथ भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी उपस्तिथ थे
जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बतराएभाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतोएमोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीयएभाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपक उइकेएप्रशांत गावंडेएआशीष वागद्रे प्रमुख रूप से उपस्थित थे
सांसद श्री उइके से स्थानीय पदाधिकारियो ने कॉलेज की व्यवस्था को अच्छा बनाने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही जिस पर सांसद ने गम्भीरता से लेकर जल्द ही कॉलेज के लिए जितना हो सके उतना सहयोग करने का भरोसा दिलाया इस दौरन भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने कॉलेज के भवन के सम्बंध में सांसद श्री उइके को अवगत करवाया जिस पर सांसद श्री उइके ने स्थानीय भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को बैतूल बुलाकर जेएच कॉलेज की प्रचार्या श्रीमती चौबे से मुलाकात कर कॉलेज की समस्या के बारे में बैठ कर योजना बनाएं जाने की बात कही
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बतरा ने सांसद श्री उइके को बताया कि कॉलेज के लिए पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने जमीन दान दी है है लेकिन 3 साल के बाद भी अभी तक बिल्डिंग नही बनने से कॉलेज अपने सुचारू रूप से चलने में उतनी गति नही पकड़ पाया है इसको लेकर हमे विशेष प्रयास करने चाहिए
सासंद श्री उइके से भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश महतो ने कॉलेज में जनभागीदारी समिति गठन जल्द बनाये जाने की मांग की जिससे समय समय पर कॉलेज की समस्याओ को लेकर चर्चा कर सके
मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने कहा कि हम यहाँ इस बात की की चिन्ता करे कि जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं का प्रवेश हो जिससे कॉलेज और अच्छा बन सके इस दौरन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री सिसोदिया ने बताया कि कॉलेज का पूरा संचालन बैतुल जेएच कॉलेज से होता है
अभी यहाँ पीएससी से चयनित सात प्रोफेसर की नियुक्ति शासन द्वारा गई है जो रेगुलर है जबकि बगडोना कॉलेज में रेगुलर सिर्फ दो ही प्रोफेसर प्रोफेसर है जबकि यहाँ सात प्रोफेसर है इसलिए बच्चो को अच्छे से अच्छी अच्छी शिक्षा देने की बात श्री सिसोदिया द्वारा सांसद श्री उइके से कही
सांसद श्री उइके ने निरीक्षण के दौरान कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री सिसोदिया को भरोसा दिलाया कि स्थानीय हमारे भाजपा के पदाधिकारियों पदाधिकारियों एवम नागरिको के साथ वो पूरा सहयोग करेंगे