आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई September 21, 2020 • Mr. Dinesh Sahu आज जिले में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव आए, 1490 हुई कुल सँख्या बैतूल । जिले में आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों पर भी कोरोना वायरस का अटैक बदस्तूर जारी है। आज जिले में सत्ताधारी दल के एकमात्र विधायक आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। डॉ. योगेश पंडाग्रे के व्यक्तिगत फेसबुक अकाउंट पर उनके निज सचिव अर्पण त्रिवेदी द्वारा की गई पोस्ट में विधायक पंडाग्रे के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी गई है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि विधायक डाॕ. योगेश पंडाग्रे कल से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और आज जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि डॉ योगेश पंडाग्रे बैतूल जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले चौथे विधायक हैं। इसके पूर्व मुलताई विधायक-पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, भैंसदेही विधायक धरमूसिंह सिरसाम और घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी। बैतूल जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार आज भी जारी रही। आज जिले में कुल 43 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन ताजा मामलों के साथ जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर अब 1490 पर पहुंच गई है। जबकि 34 लोग अभी तक कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं।