प्रदेश चैयर मेन पद पर आमला तहसील के संघर्ष शील मेहनती मनोज विश्वकर्मा की नियुक्ति
बैतूल ( सुरेन्द्र बावने ) अस्थ खो एसोसिएशन मध्य प्रदेश भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष राधीका पटवारी उपाध्यक्ष जे डी वर्मा ने प्रदेश चैयर मेन पद पर आमला तहसील के संघर्ष शील मेहनती मनोज विश्वकर्मा की नियुक्ति अस्थ खो एसोसिएशन की टीम दवरा करने पर प्रदेश सचिव रोशन पटवारी उप महा सचिव देवेन्द्र सोनपुरे सहित अस्थ खो खो एसोसिएशन के सदस्यो एवं पदाधिकारियों ने मनोज विश्वकर्मा को शुभकामनाएं और बधाई दी और उजजवल भविष्य की कामना वही आमला मे खेल जगत से जुड़े लोगो मे हर्ष का माहोल है अस्थ खो एसोसिएशन के खेल मे अब बैतूल जिले को विशेष प्राथमिकता मिलेगी मिलेगी और खिलाडीयो को सहयोग सहायता मिलेगी