चिचोली ग्राम के मंजीराढाना स्कूल मे बांटे 60 शिक्षको को एफ एम रेडीयो


हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान मे ग्रामिण क्षेत्रो मे मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चो को घर बैठे आनलाईन डीजी लैब शिक्षा देने हेतू शिक्षा अधिकारी डी के शर्मा बीआरसी ब्रजेश दुबे संकुल प्रभारी शैलेष सरोणे सीएसी शयामलाल नागले करमचंद नरवरे ने तारा संकूल मे आने वाले स्कूल के 60 शिक्षको को एफ एम रेडीयो विवरण किये गये



• सुरेन्द्र बावने चिचोली की रिपोर्ट



बैतूल जिले के तारा संकुल के माध्यमिक शाला मंजीराढाना मे हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान मे ग्रामिण क्षेत्रो मे मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चो को घर बैठे आनलाईन डीजी लैब शिक्षा देने हेतू शिक्षा अधिकारी डी के शर्मा बीआरसी ब्रजेश दुबे संकुल प्रभारी शैलेष सरोणे सीएसी शयामलाल नागले करमचंद नरवरे ने तारा संकूल मे आने वाले स्कूल के 60 शिक्षको को एफ एम रेडीयो विवरण किये गये वही शिक्षा अधिकारी डी के शर्मा ने आवरिया मंजीराढाना सहित अन्य स्थानो की आदा दर्जन मोहल्ला कलास का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये वही कोरोना संक्रामक महामारी से बचाव हेतू सोसल डिसटेसिग का पालन मास्क का उपयोग कर डी जी लैंप शिक्षा एफ एम रेडियो से शिक्षा देने पर जोर दिया


बीआरसी ब्रजेश दुबे ने कहा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश पर कोविड-19 के बचाव का ध्यान रखते हुए हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान मे ग्रामिण क्षेत्र के घरो मे मोहल्ला क्लास लगाने के 60 शिक्षको कोएफ एम रेडीयो तारा संकूल के सभी शिक्षको दिये गये हैं


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image