सड़क हादसे मे तथा रक्त की आवश्यकता वालो को रक्त जीवन दान महादान होता है सभी लोग आगे आकर रक्त दान करे
• सुरेन्द्र बावने चिचोली की रिपोर्ट
बैतूल जिले के चिचोली के उत्कृष्ठ स्कूल मे राधा कृष्णन पलली के जन्मदिन पर तथा दिवंगत शिक्षको को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य शिक्षक संघ,पुरानी पेशन बहाली संघ के रक्त दान शिविर का किया शिविर का शुभारंभ तहसीलदार लवीना घागरे शिक्षा अधिकारी डी के शर्मा बीआरसी दिपक महाले प्राचार्य जय सिंह तोमर जिला राज्य संघ के भीम धोटे ब्लाक राज्य शिक्षक संघ के सचिन राय पेंशन बहाली संघ के अतुल पटेल विधायक प्रति निधी संतोष बटनू पटेल जिला रक्त कोष प्रभारी डा,अंकिता शीते टेक्सीयन राजेश बोरखेडे बीएमओ डा, राजेश अतुलकर डा, गीता आर्य डा,निशा चडोकार की उपस्थिति मे विशाल रक्त दान शिविर का फीता काट कर शुभारंभ सोसल डिसटेसिग का पालन मास्क का उपयोग कर किया गया रक्त दान शिविर मे लगभग पचास शिक्षको ने 50 युनिट ब्लड जिला रक्त कोष मे जमा कराया गया डा अंकिता शीते ने कहा महिलाये भी आगे आकर रक्त दान करे राज्य शिक्षक संघ के सचिन राय ने कहा शिक्षक दिवस पर हमारा गुरू हमारा गौरव की मिशाल एकजुटता देखने को मिली सभी साथी ने आगे आकर रक्त दान किया जो महादान से कम नही है अतुल पटेल ने कहा शिक्षक दिवस पर कुछ नया कर शिक्षको ने अपने रक्त से पचास लोगों की जान बचाने का प्रयास आज किया है वह सराहनीय है भूपेन्द्र कहार मोहन राठौर ने कहा सड़क हादसे मे तथा रक्त की आवश्यकता वालो को रक्त जीवन दान महादान होता है सभी लोग आगे आकर रक्त दान करे