जेईई परीक्षा जो कल थी उसमें 30% विद्यार्थी नहीं बैठ पाए

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जो रिटायर हो गए उन्होंने बाबा महाकाल को लेकर जो निर्णय दिया है उसका पालन किया जाना चाहिए।


भोपाल


जेईई परीक्षा जो कल थी उसमें 30% विद्यार्थी नहीं बैठ पाए सरकार ने कहा था कि निशुल्क शिक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे और जिसमे बहुत से परीक्षार्थी परेशान हुएकुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी का मैनेजमेंट फेल हो गया हमारी मांग है जो विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए उन्हें एक बार फिर से मौका मिलना चाहिए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जो रिटायर हो गए उन्होंने बाबा महाकाल को लेकर जो निर्णय दिया है उसका पालन किया जाना चाहिए।


बीजेपी में महामंत्रियों की नियुक्ति पर कहा सिंधिया खेमे से कोई नहीं लिया जाएगा बस यह विधायक चुनाव लड़ेंगे और हारेंगे फिर पूरा खेमा बीजेपी से बाहर हो जाएगा। जो भी लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उनमें से एक भी नहीं जीतने वाला। पूरी 27 सीट कांग्रेस जीतेगी।


पिछली कमलनाथ सरकार पर कहा


कमलनाथ की जो सरकार चल रही थी उसमें कमलनाथ 70% उद्योग को बढ़ावा दे रहे थे। एससी एसटी ओबीसी सभी को कांग्रेस के जमाने में सहूलत मिली है यह जो 16 सीटें हैं इन 16 सीटों पर जनता भाजपा के खिलाफ है और अब सिंधिया नागपुर के संघ कार्यालय भी हो आए हैं जिससे ओर भी विरोध हो रहा है।


सांवेर में हुई कांग्रेस नेताओं पर सबक


कानून का उल्लंघन भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता कर रहे हैं। उन पर कोई एफआईआर नहीं होती हैभाजपा गणेश पंडाल लगाने की अनुमति नहीं देती है तथा गणेश विसर्जन के लिए कचरे की गाड़ियां भेज देती हैआगे 2 महीनों में हम सबक सिखा देंगे।


इमरती देवी के अंडा पॉलिटिक्स पर कहा समाज के वो लोग जो अंडा नहीं खाते हैं वह सब इनको जवाब देंगे अभी चुनाव में


चावल की गुणवत्ता पर उठाए सवाल जो चावल गरीबो को दिया जा रहा है वो चावल ऐसा है जिसको जानवर भी नहीं खा पाए। इसी बात को लेकर हमारे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इसकी जांच की भी मांग उठाई है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image