सभी किसान कांग्रेस के प्रदेशपदाधिकारी व जिलाध्यक्ष बैठक में भाग लेंगे।
भोपाल
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिदिकी ने जानकारी देते हुए बताया है कि म प्र प्र किसान कांग्रेस की प्रदेशस्तरीय बैठक माननीय प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निवास श्यामला हिल्स भोपाल में 14 सितंबर 2020 को सुबह 10:00 बजे आहूत की जाएगी। बैठक में मोदी शिवराज सरकार की किसान विरोधी नीतियां किसान विरोधी काला अध्यादेशों किसानों की मांगों व आगामी 27 उपचुनाव में संगठन की भूमिका व नीतियों के विरोध की रणनीति को कमलनाथ जी के निर्देशन में अंतिम रुप दिया जाएगा। बैठक उपरांत किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर के नेतृत्व में कृषि मंत्री के बंगले का घेराव किसान कांग्रेस के कार्यक्राता व किसान करेंगे तथा अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन भी देंगे। सभी किसान कांग्रेस के प्रदेशपदाधिकारी व जिलाध्यक्ष बैठक में भाग लेंगे।